चेहरे पर लगाएं मुल्तानी मिट्टी का ये फेस पैक, खिल उठेगी चिपचिपी और ऑयली स्किन

bookmark

Multani Mitti Ke Fayde: मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से आपकी स्किन पर टैनिंग हो या स्किन का चिपचिपापन, हर समस्या छूमंतर हो सकती है। यहां पढ़ें घर पर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने का तरीका उसके फायदे।

Multani mitti face pack for glowing skin: सभी चाहते है कि उनका चेहरा हमेशा खिला-खिला और स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आए। स्किन केयर के लिए महंगे प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल करने से लेकर पार्लर में जाकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने जैसे कई उपाय हम सभी करते हैं लेकिन, कई बार ये सारी मेहनत तब बेकार हो जाती है जब आप धूप या प्रदूषण के सम्पर्क में आते हैं। धूप पड़ने से स्किन का टेक्स्चर और स्किन टोन बदल जाती है। स्किन डार्क, डल और रफ दिखायी देने लगती है। इसी तरह स्किन पर पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों की समस्या भी बढ़ जाती है जिससे, स्किन डल दिखायी देने लगती है और चेहरे की खूबसूरती भी कम होने लगती हैं।

स्किन की खो चुकी चमक को वापस लाने के लिए आप घर में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंट्स और कुछ सस्ती-सी चीजों को आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें से कुछ चीजें दादी-नानी के नुस्खों में भी हमेशा से शामिल रही हैं क्योंकि, ये बहुत ही कारगर और फायदेमंद होती है। ऐसी ही एक चीज है मुल्तानी मिट्टी जिसका फेस पैक बनाकर आप चेहरे पर लगा सकते है। यह फेस पैक आपकी स्किन में नयी जान फूंक देगा और आपका चेहरा हेल्दी ग्लो से चमक उठेगा।