चेहरे पर नीम-हल्दी और एलो वेरा लगाने के फायदे

bookmark

Aloe Vera Gel, Turmeric And Neem benefits for skin: स्किन केयर के लिए हल्दी का इस्तेमाल हमेशा से महिलाओं की पसंद रहा है। हल्दी से स्किन स्वस्थ बनती है और स्किन पर नयी चमक भी आती है। वहीं, हल्दी के साथ अगर एलोवेरा (Aloe Vera) और नीम की पत्तियों पाउडर या पेस्ट मिला दिया जाए तो इस मिश्रण की मदद से स्किन की कई समस्याओं से आराम भी मिल सकता है। इन तीनों इंग्रीडिएंट्स में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो एकसाथ मिलकर स्किन के लिए एक पॉवरफुल पेस्ट के तौर पर काम करते हैं। आइए जानते हैं कि एलोवेरा, नीम और हल्दी का मिश्रण (Aloe Vera, Neem and Turmeric for skin) स्किन पर लगाने से किस तरह का फर्क दिखायी पड़ सकता है।