क्या है नीम, एलोवेरा और हल्दी लगाने का सही तरीका

bookmark

नीम की ताजा पत्तियां लें और उन्हें एलोवेरा जेल और हल्दी के साथ मिक्सी में पीस लें। इस मिश्रण में कुछ बूंदें नींबू का रस भी मिलाएं। फिर, इस मिश्रण को किसी कटोरी में निकाल लें और इसे फ्रीज में रख दें। गर्मियों के दिनों में जब भी बाहर से घर आएं तो स्किन पर एलोवेरा,हल्दी और नीम का यह फेस पैक (Way to use aloe vera, neem and turmeric for skin) लगाएं।