चेहरे पर ना लगाएं रंग - Avoid Rubbing Colors Forcefully

किसी को अपने चेहरे पर रगड़कर रंग ना लगाने दें इसी तरह किसी अन्य व्यक्ति के चेहरे पर भी आप जबरन रंग ना लगाएं। इससे स्किन पोर्स में रंग और उसके केमिकल्स बैठ सकते हैं जिससे स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।