घर पर इस तरह करें बेसन से फेशियल, मिनटों में मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो

bookmark

Besan Facial At Home: आप घर पर बेसन से फेशियल कर सकते हैं, जिससे आपको पार्लर जैसा ग्लो मिलेगा। आइए, जानते हैं बेसन से फेशियल करने के स्टेप्स 

Besan Se Facial Kaise Kare: खूबसूरत, निखरी और बेदाग त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग पार्लर जाकर फेशियल भी करवाते हैं। फेशियल करने से चेहरे पर जमा गंदगी और डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। साथ ही, त्वचा पर ग्लो भी आता है। लेकिन पार्लर जाकर फेशियल करवाना महंगा होने साथ ही आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। ऐसे में, आप चाहें तो घर पर ही बेसन से फेशियल कर सकते हैं (Besan Facial At Home)। स्किन केयर के लिए बेसन का इस्तेमाल प्राचीन काल से होता आ रहा है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और चेहरे पर मौजूद गंदगी, डेड स्किन सेल्स और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में भी मदद करता है। चेहरे पर बेसन लगाने से कील-मुंहासों, दाग-धब्बों, टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या से छुटकारा मिलता है। साथ ही, त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है। तो आइए, जानते हैं घर पर बेसन से फेशियल कैसे करें (Besan Facial At Home Steps In Hindi)?