क्लींजिंग

फेशियल का सबसे पहला स्टेप चेहरे की क्लींजिंग करना होता है। क्लींजिंग करने से चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी और डेड स्किन हट जाती है, जिससे त्वचा पर निखार आता है। आप बेसन का इस्तेमाल फेस क्लींजर के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें एक चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।