गुलाब जल के साथ एलो वेरा जेल- Aloe Vera with potato juice.

एलो वेरा जेल और गुलाब जल को मिक्स करके आंखों के नीचे लगाने से भी डार्क सर्कल्स की समस्या कम होती है। आप रात में सोने से पहले स्किन पर एलो वेरा लगा सकते हैं या दिन में 2-3 बार एलो वेरा जेल और गुलाब जल मिक्स करके लगा सकते हैं। डार्क सर्कल्स कम करने के लिए इस तरह दोनों चीजों का मिश्रण तैयार करें
- 2 चम्मच गुलाब जल लें और इसमें 1 चम्मच एलो वेरा जेल मिक्स करें।
- स्किन को साफ करने के बाद एलो वेरा और गुलाब जल का मिश्रण लगाएं।
- इसे रातभर स्किन पर लगा रहने दें और सुबह उठने के बाद चेहरा साफ कर लें।
-