ऐसे करें इस्तेमाल

- 2 चम्मच एलो वेरा जेल लें और इसमें 1 चम्मच आलू का जूस मिलाएं। दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और एक तरफ रख दें।
- अब चेहरा पानी और क्लिंजर से साफ करें। अगर आंखों के आसपास मेकअप है तो उसे भी अच्छी तरह साफ कर लें।
- अब आलू के रस और एलो वेरा के जेल के मिश्रण को आंखों के आसपास की स्किन पर लगा दें।
- 30 मिनट बाद गीली रूई या कॉटन के गीले कपड़े से इसे पोंछ लें।