गाजर के सेवन के लाभ ब्लड शुगर को रखें नॉर्मल

गाजर के सेवन के लाभ ब्लड शुगर को रखें नॉर्मल

bookmark

ब्लड शुगर या डायबिटीज़ का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह भी एक ऐसी बिमारी है जो वंशानुगत होती है और आने वाली पीढ़ी पर भी अपना प्रभाव डाल सकती है। ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने और इस रोग से बचे रहने के लिए रोज सुबह खाली पेट में गाजर के रस या जूस का सेवन बेहतरीन होता है। इससे आप संक्रमक रोगों से भी बचे रहते हैं।