 
            ओ ओ ओ
 
                                                    ओ ओ ओ…
देखो क्रश पर
प्रेम की सजा
उन हाथो बराबर
नाम मेरा लिखा
मुझसे प्रेम, यीशु ने किया है
देकर प्राण, प्रभु फिर से जी उठा है
मेरे लिए चिल्लाकर गाऊंगा
सब को ये सुनूंगा
मुज़े, प्रेम ने है पाया
मेरा अतीत भीग गया
मुझको अजीज मिल गया
सब कुछ, हो गया है नया
महिमा मैं माई
निश्चिंत जाउंगा
येशु के संग माई
हर बांध रहूंगा...
मुज़से प्रेम…
तो माई चिल्लाकर...
ओ ओ ओ

 
                                            