 
            ओ मेरे खुदा
 
                                                    ओ मेरे खुदा - 2
मैंने सदा तेरा नाम लिया
मैंने जो भी माँगा, तूने मुझको दिया
ओ मेरे खुदा…
ना आसमां माँगा हमने
और ना ज़मीं माँगी हमने
ना चाँद, तारे, सितारे माँगे थे
और ना हवा माँगी हमने
बिना माँगे ही तूने सब कुछ दिया
ओ मेरे खुदा…
एक फूल खिला गुलशन में
एक आस बंधी है जीवन में
तेरे आने से ऐ येशु
आबाद हुआ है आंगन ये
तू नहीं था, जीवन में कुछ भी न था
ओ मेरे खुदा…
बस एक दुआ माँगे मिलके
हम तेरे दर पे ऐ मालिक
हम फूल हैं जितने गुलशन के
हर मौसम में महकें मिलके
महका न जो फूल तो वो फूल ही क्या
ओ मेरे खुदा

 
                                            