ऐसे बनाएं फेस पैक

- एक कटोरी नीम की ताजी हरी पत्तियां लें और उन्हें पानी से धोकर साफ कर लें।
- फिर, इन्हें थोड़े-से गुलाब जल के साथ मिक्सी या सिलबट्टे पर पीस लें।
- चेहरे पर जहां भी एक्ने मार्क्स या काले दाग-धब्बेहों वहां नीम और गुलाब जल का यह पेस्ट लगाएं।
- 25-30 मिनट बाद चेहरा धो लें और इसे साफ कर लें।