मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल -Multani mitti and rose water face pack

- 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और इसमें 1 चम्मच चंदन का पाउडर मिलाएं।
- फिर इस मिश्रण में गुलाब जल डालें और दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। जरूरत के अनुसार थोड़ा और गुलाब जल मिलाएं।
- जब स्मूद-सा पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे चेहरे पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धोएं और स्किन पर मॉइ्स्चराइजर लगाएं
- चेहरे के काले दाग-धब्बे कम करने के लिएमुल्तानी-मिट्टी और गुलाब जल का यह पेस्ट रोजाना लगाएं।