आराधना करे येशु की

आराधना करे येशु की

bookmark

आराधना करे येशु की
अर्पण करे धन्यवाद बलि
(x2)
सारी स्तुति के है योग्य प्रभु
उसकी करे आराधना
(x2)

हालेलुयाह गायें हम
ऊंचा करे उसका नाम
(x2)
सामर्थी प्रभु येशु की
मिलकर करे आराधना
(x2)

करते जब आराधना
खुलते हैं सारे बंध द्वार
(x2)
हठती हैं परेशानियां
होते हैं अद्भुत काम
(x2)

जीवन में जब हो निराश
शक्ति से वो है भरता
(x2)
है येशु तेरा प्यार
वर्णन से भी है अपार
(x2)

घोर अकाल के समय
तृप्त वो करता हमें
(x2)
यहोवा यिरेह है जो
उसकी हम स्तुति करे
(x2)