माफ़ कर दे खुदा

माफ़ कर दे खुदा

bookmark

माफ़ कर दे खुदा मेरे गुनाहों को,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं।
गिर गिर के हर बार तुझको पुकारा,
बस तू ही मेरा एक सहारा.

तेरी दया से मैं जी रहा हूँ,
तेरी कृपा से मैं चल रहा हूँ।
मुझ पर रहम कर, प्रभु दयालु,
मेरे दिल को तू पकड़ कर दे.

तेरे लहू ने दिया है नया जीवन,
पापों से तूने मुझे कर दिया मुक्त।
मुझसे जो हुई गलतियाँ प्रभु,
उन्हें मिटा दे अपनी दया से.

तेरी दया से मैं जी रहा हूँ,
तेरी कृपा से मैं चल रहा हूँ।
मुझ पर रहम कर, प्रभु दयालु,
मेरे दिल को तू पकड़ कर दे.

हर पल तुझमें जीना चाहता हूँ,
तेरे रास्ते पर चलना चाहता हूँ।
तेरा वचन हो जीवन मेरा,
येशु, मुझे अपना बना ले दोबारा।

माफ़ कर दे खुदा मेरे गुनाहों को,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं।
गिर गिर के हर बार तुझको पुकारा,
बस तू ही मेरा एक सहारा.