 
            आनेवाला है
 
                                                    आनेवाला है येशु आने वाला है (4)
आसमा पे वो हमको ले जाने वाला है
आनेवाला है येशु आने वाला है
बदलो पे येशु की सवारी आएगी
दुल्हन भी उसकी सवारी जाएगी (2)
अपना हजर हर कोई पाने वाला है
आसमा पे वो हमको ले जाने वाला है
आने वाला है येशु आने वाला है
सोये जो ईमान में वो जाग जाएंगे
जिंदा होगे बाकी जो जलाल पायेंगे (2)
आखिरी नरसिंगा फुनका जाने वाला है
आसमा पे वो हमको ले जाने वाला है
आनेवाला है येशु आने वाला है (4)
सामने इब्लिश के दीवार तुम बनो
मेरी प्यारी कौम के झवाल तुम बनो (2)
बादशाही करने येशु आने वाला है
आसमा पे वो हमको ले जाने वाला है
आनेवाला है येशु आने वाला है (2)

 
                                            