मेरा भरोसा
तू ही है मेरी , आशा और शक्ति
तू ही है मेरा साहस ,
मुश्किल समय में तू ही है शांति
तुझ बिन में जाऊं कहाँ ?
x2
मेरा भरोसा , मेरा सहारा
विश्वास योगय तू है प्रभु
तू ही विजेयता , बचाने वाला
तू ही है मेरा , मेरा प्रभु
अंधेरी राह में तू मेरी ज्योति
तू ही है मेरी चट्टान
तनहा न छोड़े , तू सच्चा साथी
तू ही है मेरी पेहचान
