अति श्रेष्ठ

अति श्रेष्ठ

bookmark

ल एलोहीम तू कितना महान
बनाया यह सारा जहां
तू ज़िंदा खुदा है हमारा खुदा
सारी सृस्टि का तू ही आधार

तू अति श्रेष्ठ है
राज करता सर्वदा
आसमानों से ऊंचा
नहीं कोई तेरे समान

मिट्टी से तूने बनाया हमें
अपना रूप दिया
पावन बनाकर तूने हमें
साथ में अपने बैठाया

तू अति श्रेष्ठ है
राज करता सर्वदा
आसमानों से ऊंचा
नहीं कोई तेरे समान

पापों में डूबे हुए थे सभी
भटका था सारा संसार
मृत्यु पर जयवंत होकर तूने
जीवन हमारा बचाया
तू अति श्रेष्ठ है
राज करता सर्वदा
आसमानों से ऊंचा
नहीं कोई तेरे समान

तू है महान
सर्वशक्तिमान
नहीं कोई तेरे समान

 

Print & View