ज़रुरत

ज़रुरत

bookmark

तू मेरा ज़ोर है ,
तू ही मेरी कुव्वत।
मैं तुझ बिन जी न सकूंगा ,
तू ही मेरी ज़रुरत।

येशुआ ..... येशुआ .....
मेरे दिल में तू समा। (2)

साँसों में बस तू ही हो ,
बातों में बस तू ही हो। (2)
तुझसे है मेरी ये दुआ ,
ये खुदा तू मुझको दे पनाह।

येशुआ ..... येशुआ .....
मेरे दिल में तू समा। (2)

सा रे गामा पा पा पा पा रे मा
नि रे सा रे गा मा धा

पाक खुदा तू पाक बना दे ,
मुझको अपने जैसा बना दे। (2)
तुझसे है मेरी ये दुआ ,
ये खुदा तू मुझको दे पनाह।

येशुआ ..... येशुआ .....
मेरे दिल में तू समा। (2)

तू मेरा ज़ोर है ,
तू ही मेरी कुव्वत।
मैं तुझ बिन जी न सकूंगा ,
तू ही मेरी ज़रुरत।

येशुआ ..... येशुआ .....
मेरे दिल में तू समा।

नि सा सा नि सा सा रे गा मा