होली खेलने से पहले करें एक्सपर्ट के बताए ये 5 काम, रंग और केमिकल्स के डैमेज से बची रहेगी आपकी स्किन

Holi mein skin ka khyal kaise rakhein- होली के रंग स्किन को डैमेज कर सकते हैं। इस नुकसान से स्किन को सुरक्षित रखने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
होली रंगों का त्योहार है जो अपने साथ ढेर सारी मस्ती, खुशी और दोस्तों- परिवारजनों के साथ अच्छा समय बिताने के मौके लेकर आता है। हर तरफ अबीर, गुलाल और तरह-तरह के रंगों की छटा के बीच लोग जमकर होली खेलते हैं। लेकिन, कई बार सिंथेटिक रंगों (synthetic dyes) और केमिकल्स की वजह से आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। केमिकल वाले रंगों के इस्तेमाल से स्किन पर खुजली, इरिटेशन (leading to irritation), ड्राई स्किन (dryness), पिम्पल्स (breakouts) और आंखों में जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। होली के त्योहार में अपनी स्किन को इस डैमेज से बचाने के लिए आपको सही स्किन केयर रूटीन की जरूरत पड़ेगी।
डॉ. शिरीन फर्ताडो (Dr. Shireen Furtado, Sr. Consultant - Medical & Cosmetic Dermatology, Aster CMI Hospital, Bangalore) बता रही हैं होली से पहले और होली के दौरान अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स जो होली के सिंथेटिंक रंगों, केमिकल, धूप और पसीने के बीच आपकी स्किन को हेल्दी बनाते हैं।