होली खेलने से पहले इस तरह करें Hair Care, बालों पर नहीं चिपकेगा रंग और बाल नहीं बनेंगे रूखे

bookmark

Holi Hair Care Tips in Hindi: होली खेलने से सिर्फ त्वचा ही नहीं, बालों को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए, होली खेलने से पहले आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए, जिससे होली के रंगों से बाल पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

Pre Holi Hair Care Tips in Hindi: आज होलिका दहन के बाद 14 मार्च को पूरे देश में धूम-धाम से होली खेली जाएगी। इस दिन लोग खूब मौज-मस्ती और एंज्वॉय करते हैं। होली के दिन घरों में तरह-तरह के पकवान बनते हैं। होली है-रंगों का त्योहार। इस दिन लोग रंगों से होली खेलना पसंद करते हैं। लेकिन, होली के रंग या कलर सेहत या त्वचा को ही नहीं, बालों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए होली खेलने से पहले प्रॉपर स्किन और हेयर केयर करना जरूरी होता है। हम सभी को लगता है कि होली खेलने से सिर्फ त्वचा खराब होती है। लेकिन, होली के रंग बालों को भी डैमेज, ड्राई और बेजान बना देते हैं। इसलिए होली खेलने से पहले अपने बालों की देखभाल अच्छी तरह से करें। अगर आप बालों की सही देखभाल करेंगे, तो इससे बाल डैमेज नहीं होंगे। आइए, जानते हैं होली खेलने से पहले बालों की देखभाल कैसे करें (How to do hair care before playing holi)?