हैजा व उल्टी
"10-10 ग्राम आम की मींगी और बेल की गिरी को लेकर पीसकर 500 मिलीलीटर पानी में पकायें। पकने पर 100 मिलीलीटर शेष रहने पर इसमें शहद और मिश्री को मिलाकर 5 से 20 मिलीलीटर तक इच्छानुसार रोगी को पिलाने से हैजा और उल्टी में आराम मिलता है।
1 से 4 ग्राम तक बेल की गिरी और गिलोय को पीसकर आधा लीटर पानी में पकायें। पकने पर 250 मिलीलीटर शेष रहने पर इसे छानकर थोड़ा-थोड़ा रोगी को पिलायें। यदि हैजा तेज हो तो इस काढ़े में जायफल, कपूर और छुहारा मिलाकर काढ़ा तैयार करें तथा बार-बार थोड़ा-थोड़ा सा रोगी को पिलाते रहें इससे हैजे और उल्टी में जल्द ही आराम आ जायेगा।
"
