है.... मेरे खुदा

है.... मेरे खुदा

bookmark

है.... मेरे खुदा , है.... मेरे खुदा
है.... मेरे खुदा , है.... मेरे खुदा

मिट्टी से हूँ मैं
तू मेरा कुम्भार
मुझको बनादे तेरे अनुसार
(2)

चाहे सजादे मुझको
चाहे तू दे तेरा प्यार। ...

है.... मेरे खुदा , है.... मेरे खुदा
है.... मेरे खुदा , है.... मेरे खुदा

तुझ में हो सुबह मेरी ,
तुझ में ही मेरी साम ।
सांसो में लेता रहूं ,
तेरा ही तेरा नाम।
(2)

तुही है राजा सर्वशक्तिमान ,
प्रेमी इसु मेरा तुही मेरी शान ।
(2)
खुदा कृपा कर मुझ पर
प्रभु तू कर चमत्कार

है.... मेरे खुदा , है.... मेरे खुदा
है.... मेरे खुदा , है.... मेरे खुदा

उजालों से है भरा श्रिस्ति जो ये तेरा ,
अंधेरा मिटा देना योति तू दे तेरा ।
(2)
पापों के सागर में डूबा हुआ था
अँधेरे जगत में खोया हुआ था
(2)

इसु दयाकर मुझपर ,
प्रभु तू कर चमत्कार ।

है.... मेरे खुदा , है.... मेरे खुदा
है.... मेरे खुदा , है.... मेरे खुदा