हेवी मेकअप से बचें-Avoid Heavy Makeup

होली खेलने जाने से पहले स्किन पर हेवी मेकअप ना लगाएं। होली के रंगों के साथ आपका मेकअप स्किन को डैमेज कर सकता है। इससे पिम्पल्स की समस्या हो सकती है। अगर आप चेहरे पर कुछ लगाना चाहती हैं तो केवल हल्का और वॉटर प्रूफ फाउंडेशन (waterproof foundation) या किसी बीबी क्रीम (BB cream) का इस्तेमाल करें। Disclaimer : प्रिय पाठकों यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें। thehealthsite.com इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।