हेयर ग्रोथ के लिए आयुर्वेदिक टिप्स

लम्बे काले और घरे बाल हर लड़की को पसंद होते हैं लेकिन, अलग-अलग कारणों से बालों से जुड़ी अलग-अलग परेशानियां होने लगती हैं। हेयर थिनिंग, हेयर लॉस और बालों में ड्राइनेस बढ़ने से भी बालों की हेल्थ बिगड़ने लगती है और उनकी चोटी लगातार पतली होने लगती है। बालों के गिरने और हेयर थिनिंग जैसी परेशानियों से आराम पाने के लिए लोग कई बार बाजार से शैम्पू, तेल और अलग-अलग तरह के हेयर केयर प्रॉडक्ट्स खरीद तो लाते हैं लेकिन, उन्हें इनसे कोई आराम नहीं होता।