 
            हे प्रभु यीशु
 
                                                    हे प्रभु यीशु शरण दो –2
विमुख हुआ पापी जीवन से
अपने इन असहायक क्षणों में
आया हूँ मैं पास तुम्हारे
मुझे जगह दो यीशु के चरणों में
क्षमा करो हे करूणाकर हे,
अपनी दया से भर दो
आँसू भरे नयन में जो भी
आया उसको प्यार दिया था
मेगदलेन को भी तुम ने ही
क्षमा किया था प्यार दिया था
यह प्रार्थना है मेरा भी जीवन,
अपनी दया से भर दो

 
                                            