स्तुति हो
सारे मंडल में , स्तुति हो
येशु राजा की , स्तुति हो
सारे दूतों के संग , मिलके करे , स्तुति तेरी
तेरे मंदिर में स्तुति हो
तेरे कामों के लिए , स्तुति हो
और हर एक चीज़ , जिसमे है सांस , स्तुति करे
तेरे आंगनों में , एक दिन
कई हज़ारों दिन से ,उत्तम है
मैं प्रशंसा करूँ , जीवन भर ,तेरी स्तुति हो
तेरा नाम है महान , स्तुति हो
तेरा प्रेम है अपार , स्तुति हो
मैं जीऊंगा ,और तेरे कामों , का वर्णन करूँ ,
