स्तुति के योग्य
स्तुति के योग्य है तु प्रभु यीशु
आराधना हो तेरी सदा सर्वदा
तू ही महान है, सर्व शक्तिमान है
सर्वोच्च तू है, परम प्रधान है
महिमा हो तेरी, तेरी प्रशंसा
सारे जहाँ का तू राजा है
तू ही प्रभु है, सरे जहाँ का
कोई नहीं है, तेरे जैसा
कौन तूलना कारे तेरी महिमा
तू ही यीशु सबसे निराला
