स्किन फ्रेंडली चीजें चुनें

स्किन स्पेशलिस्ट और डर्मटॉजलिस्ट डॉ. शिरीन फर्ताडो ( Dr. Shireen Furtado, Sr. Consultant - Medical & Cosmetic Dermatology, Aster CMI Hospital, Bangalore) सलाह देती हैं कि होली खेलने से पहले और बाद में स्किन पर किसी तरह के हार्ष प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें। होली खेलने से पहले आप स्किन पर कोकोन ऑयल लगा सकती हैं। इसी तरह होली के बाद स्किन को किसी माइल्ड क्लींजर या मिसेलर वॉटर (micellar water) से साफ करें। इसी तरह कठोर साबुन का इस्तेमाल अपनी स्किन पर ना करें। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी स्किन की नेचुरल नमी बचाए रख सकते हैं