स्किन पर जायफल-दूध का पेस्ट लगाने के अन्य फायदे -Benefits of Nutmeg powder with nutmeg.

bookmark

नेचुरल स्क्रिन स्क्रब
आयुर्वेद में भी जायफल को स्किन के लिए फायदेमंद बताया गया। जायफल को दूध के साथ (Jaiphal ke saath dhoodh) इस्तेमाल किया जा सकता है। दूध भी स्किन के लिए एक फायदेमंद इंग्रीडिएंट है जो स्किन को नेचुरली एक्सफॉलिएट करने में मदद करता है। यह डेड स्किन सेल्स की परत को साफ करता है जिससे स्किन निखरी हुई दिखायी देती है।