स्किन के लिए कपूर का इस्तेमाल कैसे कने के तरीके

Camphor benefits for skin: पूजाघर में इस्तेमाल होने वाला कपूर आपकी स्किन के लिए भी बहुत काम की चीज है। स्किनकेयर के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके रिजल्ट्स भी बहुत अच्छे होते हैं। कपूर आपकी स्किन को सॉफ्ट, क्लियर और हेल्दी बनाता है। कपूर को अलग-अलग चीजो के साथ मिक्स करके आप फेस पैक, स्किन सीरम और अन्य तरह की चीजें तैयार कर सकते हैं। इसी तरह कपूर को पानी में घोलकर स्किन पर लगाने और इससे चेहरा धोने (Kapoor ke pani se chehra dhone ke fayde0 से भी कई लाभ हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि स्किन के लिए कपूर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है। (Beauty benefits of camphor in Hindi.)