सॉफ्ट स्किन

bookmark

सन टैनिंग की वजह से रफ और ड्राई हो चुकी स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए चेहरे पर आप गुलाब जल और हल्दी का मिश्रण लगा सकते हैं। गुलाब जल एक नेचुरल स्किन टोनर की तरह भी काम करता है जो स्किन की चिपचिप कम करता है और स्किन की रंगत सुधारता है।