सूखी या गीली खांसी

सूखी या गीली खांसी

bookmark

सुबह-शाम दो-तीन लौंग मुंह में रखकर रस चूसते रहना चाहिए।

लौंग या विभीतक फल मज्जा को घी में तलकर रख लेना चाहिए। इसे खांसी आने पर चूसना चाहिए इससे सूखी खांसी में लाभ होता है।

लौंग और अनार के छिलके को बराबर पीस लें, फिर इसे चौथाई चम्मच भर लेकर आधे चम्मच शहद के साथ दिन में 3 बार चाटें। इससे खांसी ठीक हो जाती है।