सारे जग में तेरी प्रशंसा

सारे जग में तेरी प्रशंसा

bookmark

सारे जग में तेरी प्रशंसा,
यीशु ही जीवन , यीशु ही आशा -x2
तू ही सहारा, तू ही भरोसा ,
संगीत तू ही, तू ही है भाषा -x2

गाऊँ मैं गीत तेरे,
गाऊँ तेरी शान में,
आवाज़ गूंजे मेरी,
धरती और आसमान में,
x2
तेरे दम से है ये दुनियाँ,
और कुछ भी जानू ना -x2

चारों तरफ है मेरे,
तेरे प्रशंसा का गान ,
तू मुझको लाया यहां ,
यही है मेरा ठिकाना
x2
येशु तेरे वचनो से ,
ही भर जाये जीवन मेरा -x2