श्रिस्टी करता

श्रिस्टी करता

bookmark

श्रिस्ति करता येशु मेरे ,
युगों के प्रभु येशु मेरे -x2
ऊंचा है तेरा नाम ,
स्तुति पे विराजमान
चंगा करनेवाला ,
राजाओंका राजा
आता हूँ तेरे चरणों में ....

पवित्र परमेश्वर , तेरी आराधना करूँ ,
सामर्थी परमेश्वर , तेरी वंदना करूँ -x2

मेरा तू दृढ़ गड , शरणस्थान
मेरा तू आशरा , मेरी चट्टान -x2
आदर के योग्य है तू ,
स्तुति के योग्य है तू ,
तेरी ही महिमा में करूँ -x2

पवित्र परमेश्वर , तेरी आराधना करूँ ,
सामर्थी परमेश्वर , तेरी वंदना करूँ -x2

तेरे ही राहों पर , मुझे चला ,
तेरे ही मार्गो को , मुझे दिखा -x2
घोर अंधेरा हो , और तराई भी हो
तू मेरे संग है सदा -x2

पवित्र परमेश्वर , तेरी आराधना करूँ ,
सामर्थी परमेश्वर , तेरी वंदना करूँ -x2