शिरास्फिति रोकने के लिए
रोगी की शिराओं को फूलने से रोकने के लिए मेथी को पीसकर उसका लेप लगाकर उसको कपड़े से बांधने से लाभ मिलता है। 5 से 10 ग्राम मेथी के बीज सुबह-शाम गुड़ के साथ मिलाकर सेवन करने से लाभ मिलता है और हाथ की नाड़ी (शिरा) अपने जगह पर ठीक रहती है। 5 से 10 ग्राम मेथी के बीज गुड़ के साथ सेवन करने से इस रोग में लाभ मिलता है।"
