वो मेरा जीवन
चंगा करने वाला है परमेश्वर
दया करने वाला है परमेश्वर
उसकी सदा मैं स्तुति करूँगा
उसके सिवा कही न झुकूंगा
चंगा करने वाला है परमेश्वर
दया करने वाला है परमेश्वर
उसकी सदा मैं स्तुति करूँगा
हो उसके सिवा कही न झुकूंगा
वो मेरा जीवन , वो मेरा दाता ,
वो मेरा प्राणो , को बचाता ,
वो मेरा जीवन , वो मेरा दाता ,
वो मेरा प्राणो , को बचाता ,
अंधों को आँखे देता है वो
लोंगडों को टाँगे देता है वो
बेहरे भी सुनने लगते है
कोड़ी को चंगा करता है वो
मुझको ताक़त देता है वो
स्वर्गियो आशीष देता है वो
बीमारियां उड़ जाती है
ऐसी चंगाई देता है वो
उसकी सदा मैं स्तुति करूँगा
हो उसके सिवा कही न झुकूंगा
उसके पीछे मैं चलता रहूंगा
उसका साथ कभी न छोडूंगा
वो मेरा जीवन , वो मेरा दाता ,
वो मेरा प्राणो , को बचाता ,
वो मेरा जीवन , वो मेरा दाता ,
वो मेरा प्राणो , को बचाता ,
Jesus is the one who heals the broken and the weak
He has done it all before
He still does it all for me
He filled me with His light and now I spread it round of me
He's the only way to heaven better hear it clearly
Saved my soul made me whole I'm not livin' on my own
He still got me
I sing it all for His praise cause I'm livin' by His grace
He has set me free
उसकी सदा मैं स्तुति करूँगा
हो उसके सिवा कही न झुकूंगा
उसके पीछे मैं चलता रहूंगा
उसका साथ कभी न छोडूंगा
वो मेरा जीवन , वो मेरा दाता ,
वो मेरा प्राणो , को बचाता ,
वो मेरा जीवन , वो मेरा दाता ,
वो मेरा प्राणो , को बचाता ,
