वो आया है

वो आया है

bookmark

उसके नूर से , रोशन हुई है
ये ज़मी , ये आसमा
स्वर्ग का सिंघासन त्याग के
येशु मसिह है जन्मा ....
तेरे मेरे लिए
हम सब के लिए

जगमगाओ ..........
धरती का कोना कोना
झिलमिलाया अम्बर सारा
आओ गाओ ..........
हम सारे मील के नाचे
जन्मा है येशु प्यारा

आओ उसको दिल में बसायें
महिमा येशु की हम गायें
येशु मसिहा प्यार लेके
मार्ग मुक्ति का वो बनके
आज जन्मा है

वो आया है ......
जीवन का मतलब सिखाने
वो आया है ......
जिंदगियों को बदलने
वो आया है ......
नफरतों को मिटाने
वो आया है ......
सभी को अपना बनाने

हा ........
जो ना हुआ कभी आज कुछ ऐसा हुआ है
येशु के जन्म से जग सारा पावन हुआ है
जगी उम्मीदें देखो छायी है बहारें
जीवन का पल पल अब मुस्करायें

आओ उसको दिल में बसायें
महिमा येशु की हम गायें
आदि और अंत तक हमेशा साथ रहेगा
वो हमारे उसका वादा है

वो आया है ......
जीवन का मतलब सिखाने
वो आया है ......
जिंदगियों को बदलने
वो आया है ......
नफरतों को मिटाने
वो आया है ......
सभी को अपना बनाने