लाखो हजारो

लाखो हजारो

bookmark

लाखो हजारो से मेरा ईसु सुन्दर है ,
लाखो हजारो से मेरा ईसू उत्तम है -x2

मुझे बहुत प्यार किया ,
माँ से ज्यादा ध्यान दिया ,
मेरे लिए जीवन दिया मेरे ईसू ने
x2

दुःख संकटो दिनों में मेरा ईसू आता ,
अपने हाथो से मेरे आंसू पोछ लेता
भूख मिटा देता और प्यास बुझा देता
मीठी मीठी बातो से वो मुझे समझा लेता

हो ...
मुझे बहुत प्यार किया ,
माँ से ज्यादा ध्यान दिया ,
मेरे लिए जीवन दिया मेरे ईसू ने

अगर शैतान की योजना से , दुश्मनो सताते
मेरा ईसू लेके मुझे बाहों में छुपाते
गोदमे बैठाते और सीने से सुलाते
सारे जरूरतों को वो पूरा कर देते

हो ...
मुझे बहुत प्यार किया ,
माँ से ज्यादा ध्यान दिया ,
मेरे लिए जीवन दिया मेरे ईसू ने