लकवा (पक्षाघात) जोड़ो में वायु का दर्द या सन्धिवात

लकवा (पक्षाघात) जोड़ो में वायु का दर्द या सन्धिवात

bookmark

उबले हुए ज्वार के दोनो को पीसकर कपड़छन करके रस निकाल ले। तत्पश्चात् उसमें समान मात्रा में रैण्डी का तेल मिलाकर, गर्मकर व्याधि ग्रस्त स्थान पर लेप कर उपर से पुरानी रूई बांधकर सैंक करनी चाहिये। ऐसा रोग की स्थिति के अनुसार कई दिनों तक करने से अनिवार्यतः लाभ होता है।