राजाओं का राजा
दाऊद रे नगर मा, आयो रे प्रभु जी
थारो-मारो तारण करवा रे -2
राजाओं का राजा, यीशु राजा
सिंहासन को छोड़कर तू धरती पे आया
कैसा अनोखा तेरा प्रेम
कैसा प्रेम-2, अद्भुत प्रेम-2
महान प्रेम-2, तेरा प्रेम-2
हालेलुय्याह.....
चरनी में तूने जनम लिया यीशु
सूली पर तूने मौत सही
म्हारा मनढ़ा मा पधारो, म्हारा जीवढ़ा मा पधारो
यीशु जी....
आयेगा दोबारा वो, न्याय को करने
सदा राज करेगा प्रभु, मनुष्यों के बीच में
