राजा है वो

राजा है वो

bookmark

राजा है वो, यीशु राजा,
उसका जैसा कोई नहीं,
स्वर्ग और धरती झुक जाये,
जब भी उसका नाम लिया जाएगा!

✨ हलेलुजाह! यशु राजा,
वो है जीवन का उजाला,
सबको दे शांति और प्यार,
उसका राज रहे सदा! ✨

उसका लहू हमको धो देता,
पापों से मुक्त कर देता,
वो है दया का सागर,
सबका जीवन रोशन करता!

✨ हलेलुजाह! यशु राजा,
वो है जीवन का उजाला,
सबको दे शांति और प्यार,
उसका राज रहे सदा! ✨

जीवन का रास्ता वही दिखाये,
प्रेम और सच्चाई की राह ले जाये,
आओ उसको अर्पण करें,
दिल से उसका गीत गायें! 🎶🔥

राजा है वो, यीशु राजा,
सबसे ऊंचा, सबसे महान!