यौन शक्ति
गाजर वीर्य वर्धक होती है। इसके नियमित उपयोग से पुरुष में यौन शक्ति बढ़ती है। गाज़र के टुकड़े आधा कप , चार कली लहसुन और चार
लौंग लें। इन सबकी चटनी बना कर खाने से यौन आनंद में इजाफा होता है। एक कप गाज़र के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से भी
यौन शक्ति बढ़ती है। गाजर के रस में आंवले का रस मिलाकर कुछ दिन लेने से पेशाब के साथ धातु जाना रुकता है।
