येशुआ तेरा धन्यवाद हो

येशुआ तेरा धन्यवाद हो

bookmark

येशुआ तेरा धन्यवाद हो
तेरी स्तुति महिमा हो
मेरे जीवन में सदा

तेरे प्रेम की ऊँचाई
तेरे प्रेम की गहराई
तेरे प्रेम की चौड़ाई
है वर्णन से अपार

1. शत्रु को हराकर वो विजय देता
मेरी हर लड़ाई को प्रभु खुद ही लड़ता
तेरे प्रेम की ऊँचाई...

2. अतुल्य पवित्र है तेरा ये प्रेम
हर घाव को हर दर्द को मिटाता ये प्रेम