येशुआ ..येशुआ

येशुआ ..येशुआ

bookmark

येशुआ ..येशुआ .. येशुआ ..
मेरे दिल मेरे मन में समा
x(2)
तू ही खुदा है मेरा (4)
येशुआ .... येशुआ ....

येशु आया खुशिंया लाया ,
वह है मेरे साथ।
पाया मैंने प्यार मसीह का ,
मैं हुआ आज़ाद।
x(2)
वही खुदा है मेरा - x(4)

येशुआ ..येशुआ .. येशुआ ..
मेरे दिल मेरे मन में समा

सोने चांदी से है बढ़कर ,
प्यार येशु का।
क्रूस पर उसने मिटाये।
मेरे हर गुनाह ,
x(2)
वही खुदा है मेरा - x(4)

येशुआ ..येशुआ .. येशुआ ..
मेरे दिल मेरे मन में समा

मेरा येशु मेरी चाहत ,
मेरी बंदगी।
राहतें येशु के हाथों ,
से मुझे मिली।
x(2)
वही खुदा है मेरा - x(4)

येशुआ ..येशुआ .. येशुआ ..
मेरे दिल मेरे मन में समा

तू ही खुदा है मेरा - x(4)
येशुआ ..येशुआ ......