येशु है महान
येशु है महान, येशु है महान
सब तो सोणा येशु है महान –(2)
सारी धरती आसमान पर –(2)
होता है उसका गुनगान
1.
आया बन कर मुक्ति-दाता,
आसमान का जो है राजा –(2)
सब को है वो पास बुलाता
अपने सीने से है लगता
उसके नाम से होते हैं –(2)
पूरे सब दिल के अरमान
येशु है……….।
2.
पाते हैं रोगी शिफा,
मुर्दे होते हैं जिंदा –(2)
पाप के टूटे बंधन,
मौत भी है शर्मिंदा
आंधी और तूफ़ानों पर –(2)
चलता है उसका फरमान
येशु है……..।
3.
आओ मिलकर नाचे गाए,
सारी दुनिया को ये बतायें –(2)
गम के इन अंधेरे में
प्यार की शम्मा जलाएं
उसके प्यार से होती है –(2)
दुनिया मैं अपनी पहचान
येशु है महान, येशु है महान
सब तो सोणा येशु है महान –(2)
सारी धरती आसमान पर –(2)
होता है उसका गुनगान
