येशु महराज
करुणा है उसकी अपरंपार
आओ मिलके सब जन
उसकी करे जय-जयकार
करुणा है उसकी अपरंपार
करते रहेंगे जय-जयकार
(x2)
उसकी महिमा करते रहेंगे ...... (x2)
करते रहे गुणगान
येशु महराज , येशु महराज ,
येशु महराज की जय-जयकार
1.
देखो राजाओंका राजा
करता है तुमसे प्यार
गाते रहो , बजाते रहो
वही हमारा उध्द्दार
वो है प्रभुओंका प्रभु
वो है सर्वशक्तिमान
आओ यारों मिल के दिल से करे
उसकी गुणगान
येशु महराज , येशु महराज ,
येशु महराज की जय-जयकार
2.
देखो हमारा यहोवा ,
करता कितना हमसे प्यार
स्वर्ग छोड़ कर , जगत में आया
उसका अनोखा है प्यार
वो है राजाओंका राजा
वो है सबका शरणस्थान
आओ यारों मिल के झूमे गाएं
उसका ही नाम
येशु महराज , येशु महराज ,
येशु महराज की जय-जयकार
