येशु नाम की होसन्ना

येशु नाम की होसन्ना

bookmark

येशु नाम की होसन्ना
येशु नाम की होसन्ना
(x2)

सदा स्तुति करो , आनंद मनाओ
प्रभु की महिमा , मिल कर गाओ
धन्यवाद करो , साज़ बजाओ
झूमो नाचो , आत्मा मैं गाओ

सब बातें भलाई को , पैदा करती है
हर बात के लिए , धब्यवाद करो

छोड़े साथ यह दुनिया ,तो कुछ गम नहीं
येशु नाम से , फरियाद करो

कभी न छोड़ेगा , वोह साथ तुम्हारा
थामेगा वोह ,हाथ तुम्हारा

करुणा सदा वोह ,करता रहेगा
अब्दी मोहब्बत , तुम से करेगा

एक दिन बादलों पर वोह आएगा
साथ अपने हम को ले जायेगा
दुःख दर्द सारे ,हमारे वोह
अपनी दया से , मिटाएगा

ज़िन्दगी सदा की , पायेंगे हम सारे
आसमां में ख़ुशी , मनायेंगे सारे

गम यह हमारे , मिट जायेंगे
महिमा पिता की वहां , गायेंगे सारे