येशु तेरे नाम से

येशु तेरे नाम से

bookmark

येशु तेरे नाम से है , ये जमीन ।
येशु तेरे नाम से है , ये आसमां।
(x2)
तेरे ही प्यार से , है आज हम ।
तेरे ही प्यार से है सारा जहां
(x2)
येशु तेरे नाम से है , ये जमीन ।
येशु तेरे नाम से है , ये आसमां।

तेरी महिमा ।
तेरी प्रशंसा होवे सदा
(x2)
तेरे हर वादों को,
तेरे हर कसमो को
करते है येशु तुझको सलाम
(x2)

येशु तेरे नाम से है , ये जमीन ।
येशु तेरे नाम से है , ये आसमां।
तेरे ही प्यार से , है आज हम ,
तेरे ही प्यार से है सारा जहां __ (x2)

येशु तेरे नाम से है , ये जमीन ।
येशु तेरे नाम से है , ये आसमां।

नाम तेरा मेरे जुबां से
कभी अलग न हो पाये
(x2)
कभी अलग न हो पाये
तुझसे अलग न हो पाये ।