येशु का प्यार है बे-इंतेहां

येशु का प्यार है बे-इंतेहां

bookmark

येशु का प्यार है बे-इंतेहां,
हर घड़ी हर दोस्त, वो है मेरे साथ,
टूटी दुनिया को जो जोड़ देता है,
वो प्यार कभी ना ख़तम होता है.

येशु का प्यार, अनोखा प्यार,
हर दुख का है उपचार,
तेरे बिना सब सुना सुना,
तेरे प्यार से रोशन दुनिया!

पापों से मुझको छुड़ा लिया,
अपनी बाहों में छुपा लिया,
तेरी दया से मैं चल सका,
हर मोड़ पे तूने थाम लिया.